9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ 12वीं के पोलिटिकल साइंस का मामला: परीक्षा पैटर्न बदलने से छात्र परेशान

पटना: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने 12वीं बोर्ड के पॉलिटिकल साइंस के परीक्षा पैटर्न में परिवर्तन कर दिया है. 12वीं के पॉलिटिकल साइंस में अब 27 प्रश्न ही पूछे जायेंगे. पहले इसमें 32 प्रश्न पूछे जाते थे. यह जानकारी छात्रों को प्री-बोर्ड की आयोजित परीक्षा में मिली. इतना ही नहीं, नये पैटर्न में […]

पटना: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने 12वीं बोर्ड के पॉलिटिकल साइंस के परीक्षा पैटर्न में परिवर्तन कर दिया है. 12वीं के पॉलिटिकल साइंस में अब 27 प्रश्न ही पूछे जायेंगे. पहले इसमें 32 प्रश्न पूछे जाते थे. यह जानकारी छात्रों को प्री-बोर्ड की आयोजित परीक्षा में मिली.

इतना ही नहीं, नये पैटर्न में अब पांच मार्क्‍स वाले प्रश्न भी पूछे जायेंगे. साथ ही कैटेगरीवाइज प्रश्नों की संख्या में बदलाव किया गया है. सूत्रों की मानें तो बदले हुए पैटर्न में बदलाव की जानकारी पहले से स्टूडेंट्स को नहीं दी गयी थी. अंत समय में बदलाव किये जाने से वे परेशान हैं.

पांच अंक के जोड़े गये प्रश्न
अब तक पॉलिटिकल साइंस में एक अंक, दो अंक, चार अंक और छह अंक के प्रश्न पूछे जाते थे. लेकिन नये पैटर्न में अब पांच अंक के प्रश्न भी पूछे जायेंगे. सीबीएसइ के अनुसार 12वीं में इस बार कई तरह के प्रश्नों की सूची बनायी गयी है. चार अंक (लगभग 200 शब्द) और छह अंक (लगभग 500 शब्द)के बीच में उत्तर देनेवाले शब्दों का काफी अंतर होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. पांच अंक के प्रश्न रहने से छात्रों को काफी आसानी होगी. इन प्रश्नों का उत्तर लगभग 300-350 शब्दों में देना होगा.
एक व दो अंक के कम प्रश्न
2015 में शामिल होनेवाले परीक्षार्थी को मात्र 27 प्रश्न का ही उत्तर देना होगा. मालूम हो कि 100 अंक के पॉलिटिकल साइंस विषय में सारे प्रश्न थ्योरी के ही पूछे जाते हैं. 12वीं के सैंपल पेपर से स्टूडेंट्स ने तैयारी की हैं. इसमें एक अंक और दो अंक के प्रश्नों की संख्या अधिक होती थी. दोनों प्रश्नों लगभग 10-10 रहती थी. लेकिन बदले हुए पैटर्न में इन अंकों वाले प्रश्नों की संख्या कम कर दी गयी है. एक अंक वाले पांच तथा दो अंक वाले चार प्रश्न ही पूछे जायेंगे.
दो साल बाद बदलाव
इसके पहले वर्ष 2013 में परिवर्तन किया गया था. दो साल के बाद फिर एक बार पैटर्न में चेंज कर दिया गया है. पांच अंक के प्रश्न पहले नहीं पूछे जाते थे. लेकिन इस बार 12वीं बोर्ड की परीक्षा में पांच अंक के भी प्रश्न के जवाब देने होंगे.
पुष्पिता राय, टीचर, पॉलिटिकल साइंस, नॉट्रेडम एकेडमी
क्या कहते हैं छात्र
अचानक से हमें प्री बोर्ड में नये परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी मिली. इससे परीक्षा हॉल में दिक्कतें हुईं. अगर बोर्ड को चेंज करना था, तो इसे पहले ही बता देना चाहिए था.
प्रियंका सिंह, छात्र, नॉट्रेडम एकेडमी
परीक्षा की तैयारी हम बोर्ड द्वारा दिये गये सैंपल पेपर से कर रहे थे. ऐसे में परीक्षा पैटर्न में चेंज होने से हमें परीक्षा देने में दिक्कतें हुई. बार्ड को पहले इसकी जानकारी देनी थी.
राजू कुमार, छात्र, बीडी पब्लिक स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें