पिकअप से 32 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, वाहन जब्त
अगमकुआं थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जीरो माइल के पास सड़क किनारे खड़े पिकअप वैन से 32 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है.
पटना सिटी. अगमकुआं थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जीरो माइल के पास सड़क किनारे खड़े पिकअप वैन से 32 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि जब्त अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत दो लाख रुपये से अधिक हो सकती है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वैन पर शराब की खेप आयी है. इसी सूचना के आधार पुलिस ने छापेमारी करते हुए सड़क किनारे खड़े संदिग्ध अवस्था में खड़ी पिकअप वैन की तलाशी ली गयी, जिसमें 32 कार्टन अंग्रेजी शराब मिली. जब्त शराब 282 लीटर से अधिक है. शुक्रवार की देर शाम हुई कार्रवाई में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. छापेमारी के दौरान वाहन का चालक व खलासी फरार था. थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन जब्त कर ली गयी है. जब्त वाहन के नंबर के आधार चालक व मालिक की तलाश की जा रही है. इससे पहले भी पुलिस ने इसी माह में जीरो माइल के पास ट्रक से एक सौ कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है