संवाददाता, पटना सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने मंगलवार को पैक्स चुनाव की समीक्षा की. पैक्सों में सदस्यता के लंबित मामलों को कट-ऑफ तिथि से पहले पूर्ण करने का आदेश दिया. इस दौरान बताया गया कि राज्य भर में लंबित 104808 अपीलों में 32000 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया है. 26173 आवेदनों को स्वीकृत कर सदस्यता ग्रहण करने का आदेश जारी किया जा चुका है. 58 हजार आवेदनों की सुनवाई की तिथि निश्चित की गयी है. राज्य के सभी सहायक निबंधक, सहयोग समितियोें द्वारा बताया गया है कि अपील की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, पटना ने सदस्यता की कट-ऑफ तिथि अब 3 अक्तूबर निर्धारित कर दी है. मंत्री को बताया गया कि रविवार को भी राज्य के सभी सहायक निबंधक, सहयोग समितियां ने अपील की सुनवाई की. चौथे शनिवार एवं रविवार को सहकारी बैंक की छुट्टी रद्द रखने का निर्देश दिया गया. सदस्यता के लिए अनुशंसित आवेदकों द्वारा दोनों दिन जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में भारी मात्र में प्रवेश शुल्क एवं हिस्सापूंजी जमा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Patna News Today : यहां पटना से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर