अभिनेता कंबरबैच ने सोफी से शादी की
हॉलीवुड अभिनेता बेनेडिक्ट कंबरबैच व उनकी अभिनेत्री मंगेतर सोफी हंटर ने अपने परिवार व करीबी दोस्तों की मौजूदगी में गुपचुप तरीके से शादी रचा ली. सोफी गर्भवती हैं. वेबसाइट टेलीग्राफ डॉट को डॉट यूके के अनुसार, कंबरबैच (38) और सोफी शनिवार को ब्रिगस्टोन के करीब स्थित 12वीं सदी की सेंट पीटर एंड सेंट पॉल चर्च […]
हॉलीवुड अभिनेता बेनेडिक्ट कंबरबैच व उनकी अभिनेत्री मंगेतर सोफी हंटर ने अपने परिवार व करीबी दोस्तों की मौजूदगी में गुपचुप तरीके से शादी रचा ली. सोफी गर्भवती हैं. वेबसाइट टेलीग्राफ डॉट को डॉट यूके के अनुसार, कंबरबैच (38) और सोफी शनिवार को ब्रिगस्टोन के करीब स्थित 12वीं सदी की सेंट पीटर एंड सेंट पॉल चर्च में परिणय सूत्र में बंध गये. इस जोड़े ने अपनी सगाई की घोषणा पिछले साल नवंबर में की थी. वे दोनों ही माता-पिता बनने से पूर्व शादी करने के इच्छुक थे. शादी समारोह में कंबरबैच के सह-कलाकार एंड्र स्कॉट व अन्य लोग अतिथि के रूप में मौजूद थे. सोफी व कंबरबैच ने शादी समारोह के बाद तसवीरें न खिंचवाने का निर्णय लिया और सीधे दावत के लिए निकल गये.