जेनिफर पर मुकदमा दर्ज

गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज और उनके पूर्व प्रेमी कैस्पर स्मार्ट पर उनकी एक पड़ोसन ने इसलिए मुकदमा कर दिया है, क्योंकि जेनिफर के कुत्ते ने पड़ोसन को काट लिया था. वेबसाइट टीएमजेड डॉट कॉम के अनुसार, मुकदमा एंड्रिया एश्ले ने दर्ज कराया है. उनका कहना है कि वह पिछले साल दिसंबर में जब अपनी कार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 4:03 PM

गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज और उनके पूर्व प्रेमी कैस्पर स्मार्ट पर उनकी एक पड़ोसन ने इसलिए मुकदमा कर दिया है, क्योंकि जेनिफर के कुत्ते ने पड़ोसन को काट लिया था. वेबसाइट टीएमजेड डॉट कॉम के अनुसार, मुकदमा एंड्रिया एश्ले ने दर्ज कराया है. उनका कहना है कि वह पिछले साल दिसंबर में जब अपनी कार से उतर रही थीं, तो कैस्पर के कुत्ते बीयर ने उन्हें काट खाया. एश्ले ने कहा कि उनके कुत्ते ने उनके बाए बांह व हाथ में बुरी तरह काट खाया. एश्ले ने दर्ज कराये मुकदमे में अपनी घायल बांह की तसवीरें भी लगायी हैं. उन्होंने कहा कि घटना के समय कैस्पर, लोपेज के घर मौजूद थे. वहीं, पिछले साल अप्रैल में भी बीयर ने उस पर हमला करने की कोशिश की थी. हालांकि, उस वक्त उनके माली द्वारा बचा लिये जाने की वजह से उन्हें गंभीर चोटें नहीं आयी थीं. एश्ले ने कहा कि उन्होंने मुकदमे में लोपेज (45) को इसलिए घसीटा है, क्योंकि उन्होंने कुत्ते को अहाते से बाहर जाने दिया था.

Next Article

Exit mobile version