झाड़ी से नवजात बच्ची बरामद
फोटो नेट सेतरैया (सारण). थाना क्षेत्र के रामबाग पेट्रोल पंप के समीप एसएच-73 पर एक पुल के समीप झाड़ी में रविवार को सुबह एक नवजात बच्ची मिली. सुबह में शौच के लिए निकले लोगों ने झाड़ी में एक बच्ची को रोते सुना. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह में ही किसी ने बच्ची को झाड़ी में […]
फोटो नेट सेतरैया (सारण). थाना क्षेत्र के रामबाग पेट्रोल पंप के समीप एसएच-73 पर एक पुल के समीप झाड़ी में रविवार को सुबह एक नवजात बच्ची मिली. सुबह में शौच के लिए निकले लोगों ने झाड़ी में एक बच्ची को रोते सुना. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह में ही किसी ने बच्ची को झाड़ी में रख कर चला गया था. फिलवक्त उक्त बच्ची खरांटी गांव निवासी कांति देवी के यहां है. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि श्रीभगवान गुप्ता व वार्ड सदस्य राजू कुमार ने बच्ची का इलाज करवाया तथा इसकी सूचना प्रशासन को दी. इसकी सूचना बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेशनाथ दीक्षित को भी दी गयी.