तरैया में अगलगी में छह घर जल कर राख
भलुआ शंकरडीह महादलित बस्ती में सुबह चार बजे लगी आगएक गाय भी जल कर मरीएसएसबी के जवानों ने आग पर काबू पायाफोटो नेट सेतरैया (सारण). तरैया प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित भलुआ शंकरडीह कोड़र गांव में शनिवार की सुबह करीब चार बजे महादलित बस्ती में आग लगने से छह घर जल कर राख हो गये. […]
भलुआ शंकरडीह महादलित बस्ती में सुबह चार बजे लगी आगएक गाय भी जल कर मरीएसएसबी के जवानों ने आग पर काबू पायाफोटो नेट सेतरैया (सारण). तरैया प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित भलुआ शंकरडीह कोड़र गांव में शनिवार की सुबह करीब चार बजे महादलित बस्ती में आग लगने से छह घर जल कर राख हो गये. उक्त अगलगी की घटना में एक गाय भी जल कर मर गयी तथा दूसरी गाय झुलस गयी है.मिली जानकारी के अनुसार चार बजे सुबह में महादलित बस्ती में लगी आग ने छह परिवारों की फूसनुमा झोंपड़ी समेत अनाज, कपड़ा बरतन समेत पशु भी जल कर राख हो गये. घटनास्थल के समीप स्थित एसएसबी के कैंप से लगभग 40 की संख्या में जवानों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया. घटना की सूचना मोबाइल पर मढ़ौरा एसडीओ को दिया गया. सूचना पाते ही एसडीओ ने तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा. सीओ शिव कुमार पोद्दार ने बताया कि महादलित बस्ती के पांच घर जलने की सूचना सीआइ एवं राजस्व कर्मचारी द्वारा दिया गया है. पीडि़त परिवारों में शत्रुघ्न राम, ललन, धर्मनाथ राम, रामनाथ राम, कालीचरण राम के नाम शामिल हैं. वहीं शत्रुघ्न राम की गाय की झुलसने से मौत हो गयी है. सभी पीडि़तों को एक -एक क्विंटल अनाज सरकारी सहायता के तौर पर उपलब्ध कराया गया.