संघ की फटकार की खबर गलत : रविशंकर

संवाददाता.पटनाकेंद्रीय संचार और आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को कहा कि उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान उनके भाषण को लेकर कभी संघ परिवार ने डांट नहीं लगायी. उन्होंने कहा कि यह खबर पूरी तरह मनगढं़त और बेबुनियाद है. श्री प्रसाद ने कहा कि मैं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का बाल कार्यकर्ता रहा हूं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 7:03 PM

संवाददाता.पटनाकेंद्रीय संचार और आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को कहा कि उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान उनके भाषण को लेकर कभी संघ परिवार ने डांट नहीं लगायी. उन्होंने कहा कि यह खबर पूरी तरह मनगढं़त और बेबुनियाद है. श्री प्रसाद ने कहा कि मैं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का बाल कार्यकर्ता रहा हूं. मुझे संघ के कामकाज के तौर तरीके पूरी तरह मालूम है. उन्होंने कहा कि मुझे कभी संघ कार्यालय इस विषय को लेकर न तो बुलाया गया और न ही मैं गया. दिल्ली से प्रकाशित एक राष्ट्रीय अंग्रेजी अखबार में इस प्रकार की खबर छपी थी, जिसमें मेरे बारे में टिप्पणी की गयी थी. लेकिन, उस अखबार ने इस खबर को लेकर अपनी गलती स्वीकार ली है.

Next Article

Exit mobile version