बहुमत नीतीश कुमार के पास है, तो इतने उताबले क्यों हो रहें: मंगल पांडेय

राष्ट्रपति पर भी भरोसा नहीं है जदयू, राजद, कांग्रेस और सीपीआई को संवाददाता, पटना अगर नीतीश कुमार के पास बहुमत है, तो वे सरकार बनाने को इतने उतावले क्यों हो रहे हैं? कोई भी काम संविधान के प्रावधानों के तहत होता है, फिर भी उनमें इतनी बेचैनी क्यों है? नीतीश कुमार से उक्त सवाल रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 7:03 PM

राष्ट्रपति पर भी भरोसा नहीं है जदयू, राजद, कांग्रेस और सीपीआई को संवाददाता, पटना अगर नीतीश कुमार के पास बहुमत है, तो वे सरकार बनाने को इतने उतावले क्यों हो रहे हैं? कोई भी काम संविधान के प्रावधानों के तहत होता है, फिर भी उनमें इतनी बेचैनी क्यों है? नीतीश कुमार से उक्त सवाल रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने पूछा है. उन्होंने कहा है कि जदयू में जो कुछ भी हो रहा़, वह नीतीश कुमार के कारण हो रहा. पूरे घटनाक्रम में भाजपा की कहीं कोई भूमिका नहीं है. भाजपा की भूमिका बहुमत साबित करने वाले दिन यानी 20 फरवरी को तय होगी. उन्होंने आज जदयू, राजद, कांग्रेस और सीपीआई के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राज्यपाल पर लगाये गये आरोपों की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि राज्यपाल पर आरोप लगाने वाले सारे लोग लोकसभा चुनाव में जनता द्वारा ठुकराये गये लोग हैं. उन्होंने कहा है कि जदयू, राजद, कांग्रेस और सीपीआई के लोगों को जानकारी होनी चाहिए कि सारी कार्रवाई राष्ट्रपति जी के संज्ञान में है. क्या जदयू, राजद, कांग्रेस और सीपीआई के लोगों को राष्ट्रपति पर भरोसा नहीं है? उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार आज राजनीतिक मर्यादाओं को तार-तार करने में लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version