मनेर की खबर सं / पेज 7
किराना दुकान का ताला तोड़ हजारों की चोरी /(फोटो)मनेर . थाना क्षेत्र के पड़ावपर स्थित रामनगीना सिंह स्मारक के निकट शनिवार की देर रात चोरों ने किराना दुकान का ताला तोड़ कर करीब 50 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के देवीचौड़ा मुहल्ला निवासी अमरनाथ साव का रामनगीना […]
किराना दुकान का ताला तोड़ हजारों की चोरी /(फोटो)मनेर . थाना क्षेत्र के पड़ावपर स्थित रामनगीना सिंह स्मारक के निकट शनिवार की देर रात चोरों ने किराना दुकान का ताला तोड़ कर करीब 50 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के देवीचौड़ा मुहल्ला निवासी अमरनाथ साव का रामनगीना सिंह स्मारक के निकट किराने की दुकान है.प्रतिदिन की तरह शनिवार की रात भी वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया. सुबह ग्रामीणों ने देखा कि किराना दुकान का ताला टूटा है और सामान तितर-बितर है. इस बात की सूचना ग्रामीणों ने दुकानदार को दी. सूचना पाकर पहुंचे किराना दुकान का मालिक अमरनाथ काफी परेशान हो गया. पीडि़त दुकानदार ने घटना की सूचना मनेर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं पीडि़त दुकानदार ने बताया कि 20 बोरी चावल, 25 बोरी आटा, 10 चक्की गुड़, 20 टिन रिफाइन व 20 बोरी मैदा सहित नकद एक हजार रुपये चोरों ने चुरा लिये. दुकानदार ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इधर ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो माह के अंदर चोरों ने करीब डेढ़ दर्जन दुकानों व एक दर्जन घरों को निशाना बनाया है. शुक्रवार की देर रात भी चोरों ने मोबाइल दुकान को निशाना बना कर लाखों रुपये के मोबाइल व सामान चुरा लिये थे .