भाजपा के खिलाफ जिलों में जदयू का हल्ला बोल
संवाददाता.पटना भाजपा के खिलाफ जदयू का जिलों में हल्ला बोल अभियान शुरू होगा. पार्टी पदाधिकारियों की रविवार को हुई बैठक में सभी नेताओं को यह जिम्मेवारी सौंपी गयी. बैठक में सभी संगठन मंत्रियों को भी बुलाया गया था. उन्हें सोमवार तक अपने प्रभार वाले जिलों में कूच कर जाने का निर्देश दिया गया है. पूर्व […]
संवाददाता.पटना भाजपा के खिलाफ जदयू का जिलों में हल्ला बोल अभियान शुरू होगा. पार्टी पदाधिकारियों की रविवार को हुई बैठक में सभी नेताओं को यह जिम्मेवारी सौंपी गयी. बैठक में सभी संगठन मंत्रियों को भी बुलाया गया था. उन्हें सोमवार तक अपने प्रभार वाले जिलों में कूच कर जाने का निर्देश दिया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर हुई बैठक में कहा गया कि भाजपा का असली चेहर सामने आ गया है. पार्टी नेताओं को अपने प्रभार वाले इलाके में जिलों में प्रतिरोध करने का निर्देश दिया. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के अलावा सभी पदाधिकारी और प्रवक्ता गण उपस्थित हुए.