एसएससी परीक्षा पर जिला प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

– त्रिस्तरीय रहेगी सुरक्षा व जांच की व्यवस्था, आज व 23 को है परीक्षा – वरीय उप समाहर्ता व एडीएम स्तर के अफसरों को किया गया है तैनात संवाददाता, पटना बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा (प्रारंभिक) 16 फरवरी और 23 फरवरी को होगी. इसमें जिले में करीब 35 हजार अभ्यर्थी शिरकत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 10:03 PM

– त्रिस्तरीय रहेगी सुरक्षा व जांच की व्यवस्था, आज व 23 को है परीक्षा – वरीय उप समाहर्ता व एडीएम स्तर के अफसरों को किया गया है तैनात संवाददाता, पटना बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा (प्रारंभिक) 16 फरवरी और 23 फरवरी को होगी. इसमें जिले में करीब 35 हजार अभ्यर्थी शिरकत करेंगे. इनके लिए 55 केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर निष्पक्ष व कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. केंद्रों पर सुरक्षा व जांच त्रिस्तरीय होगी. इस संबंध में रविवार को डीएम अभय कुमार सिंह ने कहा कि बाढ़ व मसौढ़ी में पांच-पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसके अलावा 45 परीक्षा केंद्र राजधानी और आसपास में बनाये गये हैं. इन परीक्षा केंद्रों को 17 जोन में बांटा गया है. प्रत्येक जोन में वरीय उप समाहर्ता स्तर के अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं आठ फ्लाइंग स्क्वायड बनाया गया है. इसका नेतृत्व एसडीओ व एडीएम स्तर के अधिकारी करेंगे. डीएम ने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष व पारदर्शी हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. इसमें किसी स्तर पर अनदेखी या कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि आयोग की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षार्थियों को टेक्स्ट बुक ले जाने की छूट है. इसके अलावा गाइड, वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर, नोट बुक, किसी प्रकार की फोटो कॉपी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने पर पाबंदी है. परीक्षा समाप्त होने के बाद यातायात व्यवस्था गड़बड़ नहीं हो, इसको लेकर भी बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version