प्रो. कलीम अजिज के निधन से उर्दू साहित्य को हुई क्षति : सीएम

संवाददाता, पटना उर्दू के प्रख्यात साहित्यकार प्रो कलीम अजीज के निधन पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि उनके निधन से उर्दू साहित्य को अपूरणीय क्षति हुई है व उर्दू प्रेमियों को गहरा झटका लगा है. उन्होंने उर्दू साहित्य व कविता को नया आयाम दिया है. उनकी कविता दिल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 11:03 PM

संवाददाता, पटना उर्दू के प्रख्यात साहित्यकार प्रो कलीम अजीज के निधन पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि उनके निधन से उर्दू साहित्य को अपूरणीय क्षति हुई है व उर्दू प्रेमियों को गहरा झटका लगा है. उन्होंने उर्दू साहित्य व कविता को नया आयाम दिया है. उनकी कविता दिल को छूने वाली होती थी. वे लंबे समय तक पटना विश्वविद्यालय में उर्दू विभाग में प्राध्यापक थे. उन्होंने उर्दू की सेवा की, जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया जा चुका है. मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में उसने परिवार को भगवान शक्ति प्रदान करें. नीतीश ने भी जताया शोक : पद्मश्री प्रो कलीम अजीज के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है. शोक संदेश में उन्होंने कहा कि वे देशभक्त, उर्दू के प्रख्यात शायर, आलोचक, विद्वान व बिहार की उर्दू परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष रहे. वे उर्दू के अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त शायर, आलोचक व विद्वान रहे हैं. कुछ विद्वान और शायर इन्हें मीर स्कूल का आखिरी शायर भी बताया करते थे. शायरी, आलोचना, यात्रा वृत्तांत समेत इनकी कई तरह की किताबें आ चुकी है. वे हिंदी-मुसलिम एकता की भावना और देशभक्ति के लिए भी जाने जाते थे. उनका बिहार व नालंदा से गहरा लगाव था. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उर्दू साहित्य का एक चमकता सितारा तो बूझ ही गया. उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

Next Article

Exit mobile version