स्पीकर के रूप में विवादित रह चुके हैं केशरीनाथ : त्यागी
संवाददाता.पटना जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद केसी त्यागी ने बिहार के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यदि केशरी नाथ त्रिपाठी ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष को लेकर या मांझी सरकार को बचाने के लिए कोई तिकड़म किया, तो संसद के बजट सत्र में क्षेत्रीय दल इसका भारी विरोध […]
संवाददाता.पटना जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद केसी त्यागी ने बिहार के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यदि केशरी नाथ त्रिपाठी ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष को लेकर या मांझी सरकार को बचाने के लिए कोई तिकड़म किया, तो संसद के बजट सत्र में क्षेत्रीय दल इसका भारी विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रीय दलों के साथ मिल कर जदयू बजट सत्र को चलने नहीं देगा. श्री त्यागी ने कहा कि त्रिपाठी यूपी विधानसभाध्यक्ष के रूप में विवादित रहे हैं. बसपा विधायकों को तोड़े जाने को लेकर उनके फैसले को सुप्रीम कोर्ट का पूर्ण पीठ अवैधानिक ठहरा चुका है. राज्यपाल का पद भी विवादों में रहा है. रामलाल, रोमेश भंडारी और बूटा सिंह इसके उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि संसद में मैंने गृह विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान पहले भी राज्यपाल का पद समाप्त करने की मांग कर चुका हूं. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि राज्यपाल का पद ही समाप्त कर दिया जाये. मांझी का गणितकुल सदस्यों की संख्या : 24310 सीट खाली, मौजूदा सदस्यों की संख्या : 233मांझी के साथ आधिकारिक तौर पर सामने आये विधायक : 12सबके नाम : नीतीश मिश्र, विृशण पटेल,रामेश्वर पासवान,ज्योति मांझी, अजय प्रताप, सुमित कुमार सिंह, राजीव रंजन, भाजपा : 87निर्दलीय : 02 कुल : 101बहुमत के लिए जरूरी : 117