भाजपा को गिरती अर्थव्यवस्था विरासत में

‘इंडियन इकोनॉमी लूकिंग फॉरवर्ड ’ विषय पर केएन सहाय व्याख्यानमाला में बोले यशवंत सिन्हा पटना : केएन सहाय व शहरी विकास संस्थान द्वारा आयोजित केएन सहाय व्याख्यानमाला में पूर्व केंद्रीय विदेश व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि केएन सहाय जिंदादिल इनसान थे. आज एहसास नहीं हो रहा है कि उनकी स्मृति सभा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 6:50 AM
‘इंडियन इकोनॉमी लूकिंग फॉरवर्ड ’ विषय पर केएन सहाय व्याख्यानमाला में बोले यशवंत सिन्हा
पटना : केएन सहाय व शहरी विकास संस्थान द्वारा आयोजित केएन सहाय व्याख्यानमाला में पूर्व केंद्रीय विदेश व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि केएन सहाय जिंदादिल इनसान थे.
आज एहसास नहीं हो रहा है कि उनकी स्मृति सभा में बोल रहे हैं. आज का दिन उनके जीवन आदर्श को याद करने व उनके पद चिह्न् पर चलने का संकल्प लेने का दिन है. व्याख्यानमाला में ‘इंडियन इकोनॉमी लूकिंग फॉरवर्ड ’ विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नौ माह पहले आयी केंद्र की भाजपा सरकार को विरासत में गिरती अर्थव्यवस्था मिली. अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए सरकार को सभी पहलुओं पर काम करना पड़ेगा.
पीएम नरेंद्र मोदी का सपना मेक इन इंडिया की सफलता के लिए मेक इंडिया जरूरी है. अर्थात देश के अंदर की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सबका सहयोग जरूरी है. आजादी के 67 साल बाद भी किसी गांव में बिजली व पानी पहुंचाने की बात करना दुखद है. यह साबित करता है कि काम करने के प्रति कितने असफल रहे. इतने साल में कुछ साल में नौ फीसदी ग्रोथ रेट रहा, बाकी सात फीसदी ग्रोथ रेट रहा. कॉस्ट ऑफ मनी रिजनेबल नहीं रहने पर जीडीपी दर नहीं बढ़ेगा. मनरेगा में काफी भ्रष्टाचार है. केवल 10 फीसदी लोगों को मनरेगा में काम मिला है. ऐसे में विकास की बात करना बेईमानी है. इसलिए अब लोगों को कुशल बनाने की तैयारी की जा रही है.
अध्यक्षता करते हुए बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओ पी शाह ने कहा कि केएन सहाय चार बार बीसीसी के अध्यक्ष रहे. पटना नगर निगम के महापौर रह कर वे जनता की सेवा की. बीसीसी की ओर से यशवंत सिन्हा सहित विधायक अरुण कुमार सिन्हा, नीतिन नवीन व विधान पार्षद संजय मयूख को मोमेन्टो व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. स्वागत भाषण रविनंदन सहाय व धन्यवाद ज्ञापन योगेंद्र त्रिपाठी ने किया. मौके पर प्रख्यात सजर्न नरेंद्र प्रसाद, सेवा निवृत आइएएस आई. सी. कुमार, युगेश्वर पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version