लूटपाट करते दो गिरफ्तार

स्वर्ण व्यवसायी को घेर कर रहे थे लूटपाट दानापुर : शनिवार की रात शाहपुर थाना क्षेत्र के सरारी गुमटी के पास स्वर्ण व्यवसायी रामेश्वर प्रसाद से दो बाइकों पर सवार चार अपराधी पिस्तौल के बल पर लूटपाट कर रहे थे, जिसमें से दो को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि बाइक सवार दो अपराधी पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 6:50 AM
स्वर्ण व्यवसायी को घेर कर रहे थे लूटपाट
दानापुर : शनिवार की रात शाहपुर थाना क्षेत्र के सरारी गुमटी के पास स्वर्ण व्यवसायी रामेश्वर प्रसाद से दो बाइकों पर सवार चार अपराधी पिस्तौल के बल पर लूटपाट कर रहे थे, जिसमें से दो को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि बाइक सवार दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग गये. गिरफ्तार शंभु नाथ यादव उर्फ छटंकी व अमरनाथ से पिस्तौल, दस कारतूस, दो मोबाइल, लूटी गये सोने के कंगन, 19 सौ रुपये व बिना नंबर का बाइक बरामद की गयी.
जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर निवासी व स्वर्ण व्यवसायी रामेश्वर प्रसाद शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे पटना के बाकरगंज से सोने के जेवरात लेकर अपने परिवार के साथ ऑल्टो कार से घर जा रहे थ़े इस दौरान घात लगाये दो बाइक सवार चार अपराधियों ने सरारी गुमटी के पास कार को रोक कर पिस्तौल के बल पर लूटपाट करने लग़े
डीएम ने दी एसएसपी को सूचना:
इसी दौरान बिहटा की ओर से डीएम लौट रहे थ़े लूट की घटना को देख कर इसकी सूचना एसएसपी को दी़ एसएसपी ने शाहपुर व खगौल पुलिस को सूचना दी़ तब जाकर पुलिस ने घेराबंदी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार शंभु व अमर ने पुलिस को बताया कि जेल से सूचना मिली थी कि पटना से 25 लाख का अवैध सोना बिहटा जा रहा है़ सोना लूटने के बाद व्यवसायी को गोली मारने की योजना बनायी गयी थी़ साथ ही मोबाइल पर पटना से चलने पर गाड़ी का लोकेशन मिल रहा था़ श्री तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार शंभु रेलवे में पॉकेटमारी गिरोह का सरगना है और मूल निवासी औरंगाबाद का है. वर्तमान में कंकड़बाग में अपनी सास पार्वती देवी के घर पर रह कर गिरोह का संचालन करता है़ गिरफ्तार अमरनाथ छपरा का मूल निवासी है. वर्तमान में शाहपुर थाने के मुबारकपुर बुढ़वा स्कूल के पास रहता है़ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शंभु ने बताया कि लूटपाट में बाबा व विक्कू भी थे , जो भाग गये. रामेश्वर के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version