Advertisement
जीतन राम मांझी का दावा 118 विधायक उनकी नैया खेने को तैयार, 20 को साबित करेंगे बहुमत
नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि उनके पास 118 विधायकों का समर्थन है. उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी यह मंशा कतई नहीं है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगे. रविवार को दिल्ली पहुंचे मांझी ने कहा कि वह यहां केंद्रीय मंत्रियों से मिलने आये हैं, […]
नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि उनके पास 118 विधायकों का समर्थन है. उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी यह मंशा कतई नहीं है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगे. रविवार को दिल्ली पहुंचे मांझी ने कहा कि वह यहां केंद्रीय मंत्रियों से मिलने आये हैं, भाजपा के नेताओं से नहीं. उन्होंने खुद की सरकार के समर्थन के भाजपा के समर्थान के सवाल पर कहा कि इस संबंध में फैसला भाजपा को लेना है.
मांझी ने कहा कि अगर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना होता तो काफी पहले ही ऐसा हो जाता. उन्होंने कहा कि हमारी ऐसी भावना नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे विधायक अभी भी घबरा रहे हैं. मांझी ने 118 विधायकों का समर्थन प्राप्त होने की दलील देते हुए कहा कि वे 20 फरवरी को विश्वास मत हासिल करेंगे.
रविववार को मांझी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. बिहार के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से भी उन्होंने मुलाकात की थी. उधर, जदयू के नेता केसी त्यागी ने मांझी के दिल्ली दौरे पर करारा हमला किया है और उन्होंने कहा है कि वे दूसरे हिस्से का स्क्रिप्ट लिखवाने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की हिम्मत नहीं है कि वह राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement