अग्निपीडि़तों की सहायता के लिए बढ़े हाथ

तरैया (सारण). थाना क्षेत्र के भलुआ शंकरडीह गांव में रविवार को हुई अगलगी की घटना के पीडि़तों के बीच सोमवार को कई समाजसेवियों, राजनीतिक दल के नेताओं ने सहायता प्रदान किया. अग्निपीडि़तों की पीड़ा को समझते हुए सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाये. विधायक जनक सिंह ने पीडि़तों के लिए खाने की व्यवस्था की तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 6:03 PM

तरैया (सारण). थाना क्षेत्र के भलुआ शंकरडीह गांव में रविवार को हुई अगलगी की घटना के पीडि़तों के बीच सोमवार को कई समाजसेवियों, राजनीतिक दल के नेताओं ने सहायता प्रदान किया. अग्निपीडि़तों की पीड़ा को समझते हुए सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाये. विधायक जनक सिंह ने पीडि़तों के लिए खाने की व्यवस्था की तथा तिरपाल, साड़ी गमछा समेत बच्चों के लिए कपड़ा उपलब्ध कराया. वहीं, युवराज सुधीर सिंह ने अग्निपीडि़तों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने गाय के इलाज के लिए शत्रुघ्न राम को एक हजार नकद प्रदान किया. वहीं, सभी पीडि़त परिवारों के बीच साड़ी, कपड़ा बच्चों के लिए कपड़ा तथा पांच-पांच सौ नकद प्रदान कर उनके आंसू को पोंछने का प्रयास किया. पानापुर के जिला पार्षद नजरे इमाम खां उर्फ मुन्ना खां ने प्रति पीडि़त परिवार दो-दो तिरपाल, चार-चार कंबल व एक -एक हजार नकद प्रदान किया. मौके पर युवराज सुधीर सिंह, शेर सिंह, राहुल कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह कुशवाहा, रामाधार सिंह, वीरबली सिंह, शैलेंद्र सिंह, ज्वाला सिंह आदि उपस्थित थे. इधर, प्रशासन की तरफ से तरैया सीओ शिव कुमार पोद्दार ने अग्निपीडि़तों के बीच पॉलीथिन एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध करवायी. मौके पर योगेंद्र सिंह, अजीत पांडेय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version