विधायक ने एसएसबी के जवानों को दिया धन्यवाद
तरैया (सारण). प्रखंड की भलुआ शंकरडीह दलित बस्ती में रविवार की सुबह हुई अगलगी को बुझाने में सक्रिय रूप से सहयोग करनेवाले एसएसबी कैंप के जवानों का धन्यवाद करने तरैया विधायक जनक सिंह कैंप में पहुंचे. उन्होंने सभी जवानों को अगलगी में तत्परता से सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया. बताते चलें कि रविवार की […]
तरैया (सारण). प्रखंड की भलुआ शंकरडीह दलित बस्ती में रविवार की सुबह हुई अगलगी को बुझाने में सक्रिय रूप से सहयोग करनेवाले एसएसबी कैंप के जवानों का धन्यवाद करने तरैया विधायक जनक सिंह कैंप में पहुंचे. उन्होंने सभी जवानों को अगलगी में तत्परता से सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया. बताते चलें कि रविवार की अल सुबह अगलगी की घटना में जवानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था, जिससे बड़ी घटना होने से बच गयी थी. लोगों की प्रशंसा के पात्र बने एसएसबी जवानों को विधायक ने कैंप में पहुंच कर उन्हें धन्यवाद दिया. हालांकि इस दौरान जवानों ने कैंप में कम समय तक बिजली रहने की शिकायत की. विधायक ने उनकी समस्या की जानकारी विभाग के पदाधिकारियों से की तथा नक्सलग्रस्त क्षेत्र होने के कारण तरैया, पानापुर में अधिक देर बिजली देने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि सरकार देहाती क्षेत्र में 14-15 घंटा बिजली उपलब्ध कराने का ढिंढोरा पिटती है, पर वास्तव में देहातों में सात-आठ घंटे ही बिजली मिल पा रही है. उन्होंने सहायक विद्युत अभियंता, मढ़ौरा व एसइ, सारण से दूरभाष पर बात कर बिजली आपूर्ति बढ़ाने के लिए जवानों ने भी विधायक का धन्यवाद किया.