दनियावां की खबर / पेज 6
दो महीनों से टूटा हुआ है अस्पताल के शौचालय का दरवाजा/ फोटोदनियावां . प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एनएम व मरीजों के लिए अस्पताल परिसर बने शौचालय का दरवाजा लगभग दो माह से टूटा पड़ा है. मरीजों ने बताया कि अस्पताल के प्रबंधक को दरवाजा बदलने हेतु कई बार कहा गया, पर स्थिति यथावत है. वहीं, […]
दो महीनों से टूटा हुआ है अस्पताल के शौचालय का दरवाजा/ फोटोदनियावां . प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एनएम व मरीजों के लिए अस्पताल परिसर बने शौचालय का दरवाजा लगभग दो माह से टूटा पड़ा है. मरीजों ने बताया कि अस्पताल के प्रबंधक को दरवाजा बदलने हेतु कई बार कहा गया, पर स्थिति यथावत है. वहीं, शौचालय का बाहरी पाइप भी दो-तीन जगहों से लिकेज है. नालों की सफाई भी नहीं हो रही है. अस्पताल परिसर में गंदगी फैली रहती है. इस कारण मरीजों को परेशानी हो रही है.