सूबे में कांग्रेस पार्टी की संपत्ति का अवलोकन होगा
– एआइसीसी भूसंपदा बिहार प्रभारी बिजेंद्र कुमार सिंगला करेंगे जिले का भ्रमणसंवाददाता, पटना.राज्य में कांग्रेस पार्टी की संपत्ति का अब अवलोकन होगा. विभिन्न जिले में पार्टी की संपत्ति के बारे में पता किया जायेगा. संपत्ति को लेकर आये दिन बवाल खड़ा हो रहा है. पार्टी की जमीन को लोग इधर-उधर करने में लगे हैं. हाल […]
– एआइसीसी भूसंपदा बिहार प्रभारी बिजेंद्र कुमार सिंगला करेंगे जिले का भ्रमणसंवाददाता, पटना.राज्य में कांग्रेस पार्टी की संपत्ति का अब अवलोकन होगा. विभिन्न जिले में पार्टी की संपत्ति के बारे में पता किया जायेगा. संपत्ति को लेकर आये दिन बवाल खड़ा हो रहा है. पार्टी की जमीन को लोग इधर-उधर करने में लगे हैं. हाल ही में मुजफ्फरपुर में संपत्ति विवाद का मामला सामने आया था. इन सबों को देखते हुए पार्टी की प्रदेश स्तरीय भू- संपदा कमेटी व जिला प्रभारियों की बैठक हुई. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के भू-संपदा बिहार प्रभारी बिजेंद्र कुमार सिंगला शामिल हुए. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक चौधरी ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में तय हुआ कि भू-संपदा बिहार प्रभारी श्री सिंगला मार्च महीने में चार जिले बेगूसराय, खगडि़या, सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर का दौरा करेंगे. उनके साथ प्रदेश भू-संपदा अध्यक्ष डा. जगन्नाथ प्रसाद राय शामिल रहेंगे. टीम द्वारा कांग्रेस पार्टी की संपत्तियों का अवलोकन किया जायेगा. बैठक में तय हुआ कि अब पार्टी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्तर पर संपत्ति का अनुबंध व संपत्ति से संबंधित कोई कार्रवाई करेगी.