प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हुई तो होगा धरना-प्रदर्शन
पटना. बिहार राज्य अनियोजित प्रशिक्षित शिक्षक संघ ने सोमवार को गांधी मैदान में बेरोजगार शिक्षक प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की बैठक की. इसमें दस से बारह हजार प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी. साथ ही इन अभ्यर्थियों को नियोजन नहीं होने पर संघ द्वारा 21 को धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. संघ […]
पटना. बिहार राज्य अनियोजित प्रशिक्षित शिक्षक संघ ने सोमवार को गांधी मैदान में बेरोजगार शिक्षक प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की बैठक की. इसमें दस से बारह हजार प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी. साथ ही इन अभ्यर्थियों को नियोजन नहीं होने पर संघ द्वारा 21 को धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि वर्ष 2006 में सरकार द्वारा बिहार के सभी प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को उम्र में छूट देते हुए नियोजन करने की बात कही गयी थी. साथ ही वर्ष 2007 में छपी खबर के अनुसार सीटीइटी परीक्षा के बिना भी स्कूल में शिक्षक बन सकते हैं.ऐसे में यह व्यवस्था बिहार में भी लागू की जानी चाहिए.