बिजलीकर्मियों की हड़ताल से पेसा ने खुद को किया अलग
पटना. बिजली कंपनी में संविदा पर कार्यरत कर्मियों की 18 फरवरी को संभावित हड़ताल से पेसा पे अपने को अलग किया. संविदा पर कार्यरत कर्मियों की हड़ताल में पेसा के अभियंता शामिल नहीं होंगे. पेसा के संरक्षक बी.एल. यादव ने बताया कि संविदा पर कार्यरत कर्मियों की मांग के संबंध में पेसा ने समर्थन किया. […]
पटना. बिजली कंपनी में संविदा पर कार्यरत कर्मियों की 18 फरवरी को संभावित हड़ताल से पेसा पे अपने को अलग किया. संविदा पर कार्यरत कर्मियों की हड़ताल में पेसा के अभियंता शामिल नहीं होंगे. पेसा के संरक्षक बी.एल. यादव ने बताया कि संविदा पर कार्यरत कर्मियों की मांग के संबंध में पेसा ने समर्थन किया. विद्युत कर्मी संयुक्त संघर्ष मोरचा से अलग रहने के कारण पेसा ने हड़ताल पर नहीं जाने का निर्णय लिया है. पेसा के अभियंता निष्ठापूर्वक काम करेंगे. बिजली कंपनी में संविदा पर कार्यरत बटन पट चालक, कनीय सारणी पुरुष, सहायक परिचालक, श्रम कल्याण पदाधिकारी, सुपरवाइजर, अभियंता सेवा नियमित करने की मांग को लेकर 18 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.