धर्म परिवर्तन करा शादी कराने का लगाया आरोप

लड़की के पिता ने नाथनगर थाने में दी सूचना आरोपित पर बेटी की हत्या करने की धमकी देने का भी लगाया आरोपसंवाददाता, भागलपुर लड़की का धर्म परिवर्तन करा जबरन शादी कराने के मामला थाने में आया है. लड़की के पिता ने नाथ नगर थाने में इसकी सूचना दी है. इनका आरोप है कि एक युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 11:03 PM

लड़की के पिता ने नाथनगर थाने में दी सूचना आरोपित पर बेटी की हत्या करने की धमकी देने का भी लगाया आरोपसंवाददाता, भागलपुर लड़की का धर्म परिवर्तन करा जबरन शादी कराने के मामला थाने में आया है. लड़की के पिता ने नाथ नगर थाने में इसकी सूचना दी है. इनका आरोप है कि एक युवक के साथ 14 फरवरी की रात लड़की कुछ सामान लाने घर से निकली थी. लेकिन वह नहीं लौटी. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी को बहला-फुसला कर ले गया है. स्कूल जाने के दौरान वह लड़की को अक्सर छेड़ता भी था. एक साल पूर्व लड़की अपनी सहेली के घर एक शादी समारोह में गयी थी, जहां उस युवक से उसकी जान-पहचान हुई थी. लड़की के पिता ने बताया कि युवक का फोन आया था, जिसने कहा था कि उसकी बेटी कब्जे में है. इनका आरोप है कि धर्म परिवर्तन कर मेरी बेटी के साथ युवक ने जबरन शादी कर ली है.

Next Article

Exit mobile version