नवादा कोर्ट में कैदी पर हमला
फोटो : 16 एनडब्ल्यूडी 11:- सदर अस्पताल में भरती घायल कैदी.हत्या के आरोपित कैदी को पेशी के बाद ले जाया जा रहा था कोर्ट हाजतहमला करने के आरोप में गया के फतेहपुर से एक युवक गिरफ्तार संवाददाता, नवादा /फतेहपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में सोमवार को पेशी के बाद हाजत ले जाये जा रहे एक विचाराधीन […]
फोटो : 16 एनडब्ल्यूडी 11:- सदर अस्पताल में भरती घायल कैदी.हत्या के आरोपित कैदी को पेशी के बाद ले जाया जा रहा था कोर्ट हाजतहमला करने के आरोप में गया के फतेहपुर से एक युवक गिरफ्तार संवाददाता, नवादा /फतेहपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में सोमवार को पेशी के बाद हाजत ले जाये जा रहे एक विचाराधीन कैदी पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर कोर्ट परिसर से फरार हो गया. हालांकि, बाद में पुलिस ने गया जिले के फतेहपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया. कैदी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.जानकारी के अनुसार, नरहट थाने में दर्ज कांड संख्या 50/2003 के आरोपित सिंदुआरी निवासी दिलीप सिंह की सोमवार को मंडल कारा से अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में पेशी करायी गयी. इसके बाद कैदी को हाजत ले जाया जा रहा था. इसी बीच मुख्य गेट के पास पहले से घात लगा कर बैठे एक हमलावर ने कैदी पर जानलेवा हमला कर दिया. कैदी को जख्मी कर वह फरार हो गया. मौके पर पहुंच कर पुलिस कैदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी. गौरतलब है कि उक्त कैदी के जमानत आवेदन को पिछले दिनों हाइकोर्ट ने अस्वीकृत कर दिया था. इधर, पुलिस ने घटनास्थल से खून लगा ब्लेड जब्त किया है. नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने कहा कि न्यायालय परिसर में हुई सुरक्षा चूक में कारणों का पता लगाया जा रहा है. इधर, फतेहपुर प्रतिनिधि के अनुसार, नवादा कोर्ट परिसर में कैदी पर हमला करने के आरोप में फतेहपुर से राजू कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है.