चीनी व्यवसायी से डेढ़ लाख की लूट
बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजामबिहारशरीफ. सोमवार की सुबह एक चीनी व्यवसायी से अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. घटना जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के पावापुरी मोड़ के पास हुई. घटना के बाद बाइक से फरार हो रहे अपराधियों का पीछा भी किया गया, हालांकि वह पकड़ में नहीं आये. […]
बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजामबिहारशरीफ. सोमवार की सुबह एक चीनी व्यवसायी से अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. घटना जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के पावापुरी मोड़ के पास हुई. घटना के बाद बाइक से फरार हो रहे अपराधियों का पीछा भी किया गया, हालांकि वह पकड़ में नहीं आये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पावापुरी मोड़ पर स्थित जय माता दी ट्रेडर्स के संचालक व पेशे से थोक चीनी विक्रेता सुजीत कुमार उर्फ भोला साव उक्त मोड़ पर स्थित अपनी दुकान को खोल रहे थे. उस वक्त उनके बैग में नकद डेढ़ लाख थे. दुकान खोलते वक्त अचानक मौके पर पहुंचे बाइक सवार दो अपराधी व्यवसायी के पास से रुपयों से भरा बैग छीन कर बिहारशरीफ की ओर फरार हो गये. अपराधियों ने घटना को इस अंदाज में अंजाम दिया कि थोड़े देर के लिए व्यवसायी भी भौचक रह गये. घटना के तत्काल बाद उनके द्वारा अपराधियों का पीछा भी किया गया, मगर तब तक अपराधी भागने में सफल हो गये थे. घटना की जानकारी के बाद गिरियक थाना व पावापुरी ओपी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की विस्तृत जानकारी पीडि़त व्यवसायी से ली. पावापुरी ओपी प्रभारी पिंकी प्रसाद ने बताया कि पुलिस छापेमारी कर रही है. पीडि़त व्यवसायी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज कर लिया गया है.