profilePicture

गंडामन हादसे में मीना-अर्जुन की हुई पेशी

छपरा (कोर्ट). मशरक के गंडामन धर्मासती स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में विषाक्त मध्याह्न भोजन खाने से 23 बच्चों की हुई मौत मामले में मंडल कारा में बंद विद्यालय की प्रधान शिक्षिका और उनके पति की न्यायालय में पेशी हुई. सोमवार को आरोपित शिक्षिका मीना देवी और पति अर्जुन राय को मंडल कारा से अपर जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 12:03 AM

छपरा (कोर्ट). मशरक के गंडामन धर्मासती स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में विषाक्त मध्याह्न भोजन खाने से 23 बच्चों की हुई मौत मामले में मंडल कारा में बंद विद्यालय की प्रधान शिक्षिका और उनके पति की न्यायालय में पेशी हुई. सोमवार को आरोपित शिक्षिका मीना देवी और पति अर्जुन राय को मंडल कारा से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के न्यायालय में पेशी के लिए प्रस्तुत किया गया, परंतु न्यायाधीश के अवकाश पर रहने के कारण उनके कार्यालय द्वारा दोनों की न्यायिक हिरासत की अवधि 20 फरवरी तक बढ़ाते हुए मंडल कारा भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version