एमएलसी चुनाव में पंच-सरपंच को मतदान का अधिकार देने की मांग

संवाददाता, पटना एमएलसी के चुनाव में पंच-सरपंच को मतदान का अधिकार देने की मांग बिहार प्रदेश पंच-सरपंच संघ ने राष्ट्रपति से की है. राष्ट्रपति को लिखे गये पत्र में उन्होंने कहा है कि बिहार इकलौता ऐसा राज्य है, जहां स्थानीय निकाय के तहत विधान परिषद के लिए वोट का अधिकार ग्राम कचहरी के पंच-सरपंच को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 12:03 AM

संवाददाता, पटना एमएलसी के चुनाव में पंच-सरपंच को मतदान का अधिकार देने की मांग बिहार प्रदेश पंच-सरपंच संघ ने राष्ट्रपति से की है. राष्ट्रपति को लिखे गये पत्र में उन्होंने कहा है कि बिहार इकलौता ऐसा राज्य है, जहां स्थानीय निकाय के तहत विधान परिषद के लिए वोट का अधिकार ग्राम कचहरी के पंच-सरपंच को नहीं है. संघ ने अविलंब राष्ट्रपति महोदय से यह अधिकार प्रदान करने की मांग की है. महादलित टोला स्वयंसेवकों ने सीएम जीतन राम मांझी से मानदेय बढ़ोतरी की मांग की है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमर राम ने कहा है कि मांझी प्रकरण में नीतीश, लालू और शरद यादव का असली चेहरा सामने आ गया है. अब वक्त है कि हम सबका असली रूप जानें. संघ ने कहा है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गयी, तो हम 25 फरवरी को आंदोलन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version