पैसे के लेन-देन में साथी ने धोखे से होटल में दिया घटना को अंजाम, जहर देकर व्यवसायी को मार डाला

बिहटा: सोमवार को बिहटा स्थित एक होटल में पैसे के लेन-देन को लेकर व्यवसायी को उसके मित्र द्वारा जहर खिला कर मार देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया. मृतक की पहचान बिक्रम, सजहापुर निवासी स्व मदनधारी सिंह के पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 6:26 AM
बिहटा: सोमवार को बिहटा स्थित एक होटल में पैसे के लेन-देन को लेकर व्यवसायी को उसके मित्र द्वारा जहर खिला कर मार देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया. मृतक की पहचान बिक्रम, सजहापुर निवासी स्व मदनधारी सिंह के पुत्र लालमोहन सिंह उर्फ नीरज कुमार (35 वर्ष) के रूप में की जा रही है. वह बिहटा में अपने परिवार के साथ किराये पर रहता था. मृतक की पत्नी ने अपने पति की हत्या का आरोप उसके व्यवसायी मित्र सुरेश सिंह पर लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया जाता है कि लालमोहन सिंह की महाराष्ट्रा फीड कंपनी के मुरगी दाना, दवा व चूजा सप्लाइ की बिहटा में होलसेल दुकान थी. मृतक की पत्नी निशा सिंह ने बताया कि रविवार को महाराष्ट्रा फीड कंपनी के कर्मचारी हाजीपुर निवासी सुरेश सिंह उसके घर पर आये थे. शाम में घर पर खाना खाने के बाद लालमोहन सिंह उसको छोड़ने बिहटा स्थित होटल अनिकेत में गये थे. रात्रि में लालमोहन सिंह ने पत्नी को मोबाइल से फोन कर कहा कि मार्च क्लोजिंग का काम निबटाना है इसलिए वह रात में होटल में ही ठहर रहा है. सोमवार की अहले सुबह करीब पांच बजे लालमोहन सिंह के बहनोई फोन कर उसकी पत्नी को बताया कि सुरेश ने लालमोहन सिंह की तबीयत खराब होने की जानकारी दी है.

आप जल्दी से स्थानीय चिकित्सक डॉ ललित मोहन के यहां पहुंचें. जब लालमोहन की पत्नी वहां पहुंची, तो सुरेश सिंह उसे जल्दी पटना ले चलने की जिद करने लगा. आनन-फानन में परिजन उसे बोलेरो से पटना के पारस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने लालमोहन सिंह को मृत घोषित कर दिया. इसी बीच सुरेश अपना मोबाइल फोन बंद कर फरार हो गया . लालमोहन की शादी पांच साल पूर्व अंकुरी निवासी निशा के साथ हुई थी. उनके दो बच्चे लतिका कुमारी (चार वर्ष) व ललित कुमार (तीन वर्ष) हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इस संबंध में थानाप्रभारी शंभु यादव ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. वहीं, उन्होंने बताया कि मृतक के साथी सुरेश का मोबाइल स्विच ऑफ मिल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, पर पैसे के लेन-देन की बात कही जा रही है.

Next Article

Exit mobile version