नहीं रुक रहा ट्रेनों से टैक्स चोरी का सिलसिला, एक करोड़ का अवैध माल जब्त
पटना: बिहार के कई शहरों में दूसरे राज्यों से आने वाली ट्रेनों में बिना वाणिज्य कर जमा किये सामानों को ढोने का सिलसिला जारी है. कोलकाता, अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली समेत अन्य प्रमुख स्थानों के बीच चलने वाली ट्रेनों में अवैध माल धड़ल्ले से ढोये जा रहे हैं. सोमवार को वाणिज्य कर विभाग ने पटना जंक्शन […]
सोमवार को वाणिज्य कर विभाग ने पटना जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर मौजूद पार्सल घर में करीब एक करोड़ का अवैध माल जब्त किया. हालांकि देर शाम तक विभाग के अधिकारी सभी मालों का आकलन करने में लगे हुए थे. आकलन के बाद ही यह हो पायेगा कि कितने का माल जब्त किया गया है.
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ये माल किसने मंगवाया है और कहां-कहां से आया है. इसकी जांच भी जारी है. इन मालों पर गलत नाम और पता रहता है, जिससे यह पता कर पाना मुश्किल होता है कि सही में माल किसका है. इसमें रेलवे अधिकारियों की मिली-भगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. पार्सल गोदाम में ये माल कई शहरों से लाये गये थे. मसलन, कोलकाता, अहमदाबाद, गुड़गांव, दिल्ली, गाजियाबाद समेत अन्य शहरों से. जब्त किये गये एक टन से अधिक के माल में इलेक्ट्रिकल सामान, हार्डवेयर, रेडीमेट, फूटवीयर, ऑटो पार्ट, फर्निचर के कुछ सामान समेत अन्य सामान शामिल हैं. अभी काफी माल कुछ पैसेंजर ट्रेनों में जुड़े छह टन तक वाले मालवाहक कोच में ही बंद हैं.
इनके मंगलवार को अनलोड होने पर इनकी जांच की जायेगी. अभी सिर्फ गोदाम में मौजूद मालों की ही जांच की गयी है. पिछले कुछ दिनों के दौरान पटना के अलावा छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी छापेमारी कर काफी संख्या में अवैध माल जब्त किये गये थे.