वेतनवृद्धि को लेकर परिवहन कर्मियों का आंदोलन जारी

पटना: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों का पंचम व छठे वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन जारी है. परिवहनकर्मियों ने मांगों को पूरा करने के लिए निगम मुख्यालय गेट का घेराव किया और सरकार विरोधी नारे लगाये. परिवहनकर्मियों ने बताया कि वेतन में बढ़ोतरी किये जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 6:28 AM
पटना: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों का पंचम व छठे वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन जारी है. परिवहनकर्मियों ने मांगों को पूरा करने के लिए निगम मुख्यालय गेट का घेराव किया और सरकार विरोधी नारे लगाये. परिवहनकर्मियों ने बताया कि वेतन में बढ़ोतरी किये जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक वेतन में वृद्धि नहीं हुई है.
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया तो गेट मीटिंग व नारेबाजी का कार्यक्रम जारी रहेगा. 24 व 25 फरवरी को सामूहिक अवकाश पर रहते हुए अनशन होगा. अगर इसके बाद भी सरकार उनकी मांग पर विचार नहीं किया तो मार्च के दूसरे सप्ताह में आत्मदाह किया जायेगा. आंदोलनरत कर्मियों ने कहा कि आज भी परिवहन निगम में चौथा वेतनमान मिल रहा है. कर्मियों को मिल रहे वेतन से परिवार की परवरिश होना मुश्किल है.
राज्य सरकार द्वारा निगम को अपना अंग बताया जा रहा है. राज्य सरकार अपने कर्मियों को सातवां वेतनमान दे रही है. आंदोलन में अजय कुमार, राजकुमार झा, संजय कुमार, विद्याभूषण सिन्हा, नंद किशोर पोद्दार, रवींद्र कुमार, कौशल किशोर राम सहित कई कर्मियों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version