हैदर के अधिवक्ता मोहम्मद रफी ने आरोपित के बीमार होने का हवाला देते हुए आवेदन देकर गुजारिश की थी. विशेष अदालत ने बेऊर कारा से रिपोर्ट मांगने के पश्चात इलाज की अनुमति दे दी.
Advertisement
सीरियल बम ब्लास्ट का अभियुक्त हैदर बीमार
पटना: गांधी मैदान सीरियल बम ब्लास्ट मामले में एनआइए के विशेष जज अनिल कुमार सिंह की अदालत ने बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी हैदर अली को पीएमसीएच अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दी है. हैदर के अधिवक्ता मोहम्मद रफी ने आरोपित के बीमार होने का हवाला देते हुए आवेदन देकर गुजारिश की थी. विशेष […]
पटना: गांधी मैदान सीरियल बम ब्लास्ट मामले में एनआइए के विशेष जज अनिल कुमार सिंह की अदालत ने बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी हैदर अली को पीएमसीएच अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दी है.
वहीं दूसरी ओर अभियुक्त उमर सिद्दीकी व अन्य ने विशेष अदालत में आवेदन देकर निवेदन किया है कि बेऊर कारा में उन्हें बंद व अंधेरी कोठरी में रखा जाता है. न नमाज पढ़ने की इजाजत और न ही धार्मिक पुस्तक पढ़ने दी जाती है. यहां तक कि उक्त मामले के संबद्ध अभियुक्तों को जेल कैंटीन से कोई सामान खरीदने की अनुमति भी नहीं मिलती. यदि उनके मिलनेवालों द्वारा किसी प्रकार की खाने-पीने की सामान भेजी जाती है, तो उसे भी नहीं दिया जाता है. उक्त आवेदन पर विशेष अदालत ने बेऊर कारा अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है. विशेष अदालत में एनआइए की तरफ से कोई गवाह आज प्रस्तुत नहीं किया गया. इस कारण मामले में गवाही नहीं हो सकी. सुनवाई के दौरान हैदर अली समेत ग्यारह अभियुक्त अदालत में पेश किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement