युवक की पीट-पीट कर हत्या

बाढ़: स्थानीय थाने के मुबारकपुर गांव में सोमवार की रात छत पर सो रही महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास में युवक को पकड़ लिया गया. ग्रामीणों ने गुस्से में आकर पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. बदमाश की शिनाख्त बुढ़नपर निवासी 30 वर्षीय संजय रविदास के रूप में की गयी. इस घटना से गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 6:31 AM

बाढ़: स्थानीय थाने के मुबारकपुर गांव में सोमवार की रात छत पर सो रही महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास में युवक को पकड़ लिया गया. ग्रामीणों ने गुस्से में आकर पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. बदमाश की शिनाख्त बुढ़नपर निवासी 30 वर्षीय संजय रविदास के रूप में की गयी. इस घटना से गांव में दहशत कायम है.

मिली जानकारी के अनुसार संजय रविदास बीती देर रात गलत नीयत से अपने गांव से सटे मुबारकपुर गांव पहुंचा. पूर्व साजिश के तहत छत पर सो रही महिला के साथ उसने दुष्कर्म का प्रयास किया. इसी बीच महिला ने शोर मचाते हुए मदद की गुहार लगायी. इसके बाद लाठी-डंडे से लैस ग्रामीणों ने मौके से भाग रहे संजय को घेर कर पकड़ लिया और उसके हाथ-पांव रस्सी से बांध दिये. इसके बाद ग्रामीणों ने काफी बेरहमी से उसकी पिटाई शुरू कर दी. पिटाई से संजय रविदास ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

परिजन उसे बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. चौकीदार के अनुसार वह नशे में धुत था. इस संबंध में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पिता सीताराम रविदास के बयान पर बाढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने हत्या के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version