बस पलटी, एक दर्जन घायल

पटना: चिरैयाटांड़ पुल के करबिगहिया छोर पर तेज गति से आ रही सिटी बस ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित हो गयी और पलट गयी. वह पुल पर खड़े एक पिकअप वैन के अगले हिस्से के ऊपर गिरी और उसका भी आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया. बस में सवार दो दर्जन से अधिक लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 6:33 AM

पटना: चिरैयाटांड़ पुल के करबिगहिया छोर पर तेज गति से आ रही सिटी बस ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित हो गयी और पलट गयी. वह पुल पर खड़े एक पिकअप वैन के अगले हिस्से के ऊपर गिरी और उसका भी आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया. बस में सवार दो दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आयी हैं. एक दर्जन महिलाएं व पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं. किसी का सिर फट गया, तो किसी का हाथ टूट गया. इनमें छात्रएं भी शामिल हैं, जो कॉलेज ऑफ कॉमर्स से मीठापुर बस स्टैंड की ओर जा रही थीं.

सभी को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद बस का चालक व खलासी भागने में सफल रहे. इस संबंध में जक्कनपुर थाने में चालक व खलासी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

कैसे हुई घटना
संतोष ट्रैवल्स की सिटी राइड बस अगमकुआं से राजेंद्रनगर होते हुए मीठापुर बस स्टैंड की ओर जा रही थी. चालक ने कृष्णा ट्रैवल्स की सिटी राइड बस को चिरैयाटांड़ पुल पर ओवरटेक करने का प्रयास किया. अचानक पिकअप वैन को सामने देखते ही चालक ने काफी जोर से ब्रेक मारा और बस पलट गयी.

Next Article

Exit mobile version