नियोजित शिक्षकों ने नीतीश का फंू का पुतला
पटना. बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा की ओर से वेतनमान लागू करने की मांगों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने बताया कि मंगलवार की होने वाले कैबिनेट बैठक में वेतनमान की घोषणा के विरुद्ध जदयू द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर रोक […]
पटना. बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा की ओर से वेतनमान लागू करने की मांगों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने बताया कि मंगलवार की होने वाले कैबिनेट बैठक में वेतनमान की घोषणा के विरुद्ध जदयू द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर रोक लगाया गया है. इससे सूबे के चार लाख नियोजित शिक्षकों में आक्र ोश है. इससे सभी जिला मुख्यालयों पर पुतला फंू क कर विरोध प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि जदयू नेता वेतनमान की घोषणा के विरोध में कोर्ट जाने से यह स्पष्ट हो गया है कि नीति की मंशा नियोजित शिक्षकों के प्रति साफ नहीं है. मंशा जानने के बाद अब नियोजित शिक्षक विधान सभा चुनाव में नीतीश का खुल कर विरोध करेंगे.