आंसर शीट देख जानें नेट का रिजल्ट

– सीबीएसइ ने यूजीसी नेट का आंसर शीट किया जारी- 16 से 23 फरवरी तक अपलोड कर सकते है अपना आंसर कीसंवाददाता, पटनासेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से यूजीसी नेट का आंसर शीट जारी कर दिया गया हैं. 28 दिसंबर 2014 को यूजीसी नेट की परीक्षा देने वाले तमाम अभ्यर्थी अपना आंसर सीबीएसइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 8:03 PM

– सीबीएसइ ने यूजीसी नेट का आंसर शीट किया जारी- 16 से 23 फरवरी तक अपलोड कर सकते है अपना आंसर कीसंवाददाता, पटनासेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से यूजीसी नेट का आंसर शीट जारी कर दिया गया हैं. 28 दिसंबर 2014 को यूजीसी नेट की परीक्षा देने वाले तमाम अभ्यर्थी अपना आंसर सीबीएसइ के वेबसाइट पर जाकर देख सकते है. इसके लिए अभ्यर्थी को एक सप्ताह का समय दिया गया हैं. अभ्यर्थी 16 फरवरी से 23 फरवरी के बीच सीबीएसइ के वेबसाइट ६६६.ूु२ील्ली३.ल्ल्रू.्रल्ल से अपना आंसर की अपलोड कर सकेंगे. बोर्ड ने नेट की परीक्षा के सभी विषयों के पेपर फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड का सही आंसर डाला हैं. अपना आंसर देखने के लिए अभ्यर्थी को बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर लॉगिंग करना होगा. क्योंकि सीबीएसइ ने अभी आंसर को सार्वजनिक नहीं किया हैं. हर अभ्यर्थी अपने सेट का उत्तर देख सकेंगे. इसके लिए अभ्यर्थी को बोर्ड के वेबसाइट पर रॉल नंबर के साथ पासवर्ड देना होगा. उसके बाद ही उन्हें अपना आंसर देखने को मिल सकता है. यह सुविधा 23 फरवरी तक ही दी जा रही हैं. उसके बाद आंसर की बंद हो जायेगा. अपने उत्तर के लिए चैलेंज भी कर सकेंगे अभ्यर्थी अगर किसी अभ्यर्थी को आंसर की में दिये गये उत्तर से कोई शिकायत हो तो अभ्यर्थी इसके लिए चैलेंज भी कर सकता है. इसके लिए भी अभ्यर्थी को 23 फरवरी तक का ही समय दिया जायेगा. 23 फरवरी के 12 बजे रात तक चैलेंज किया जा सकता हैं. पोस्ट द्वारा भेजा गया चैलेंज एक्सेप्ट नहीं किया जायेगा. चैलेंज करने के लिए अभ्यर्थी को तत्काल किसी तरह के फी नहीं देना होगा. चैलेंज करने के लिए अभ्यर्थी को ओएमआर सीट का फोटो कॉपी भी सीबीएसइ के पास भेजना होगा.

Next Article

Exit mobile version