वास्तु विहार के पांचवें एवं छठे प्रोजेक्ट का शुभारंभ
पटना. वास्तु विहार ने हाजीपुर में अपने पांचवें एवं छठे प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया. यहां पर पहले से चार प्रोजेक्ट है. कंपनी के इडी धीरेंद्र सिंह ने कहा कि वास्तु विहार की 106वीं एवं 107वीं परियोजना है. कंपनी जल्द ही नये प्रोजेक्ट की भी शुरुआत करेगी. वास्तु विहार पूर्वी भारत के नौ राज्यों और 58 […]
पटना. वास्तु विहार ने हाजीपुर में अपने पांचवें एवं छठे प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया. यहां पर पहले से चार प्रोजेक्ट है. कंपनी के इडी धीरेंद्र सिंह ने कहा कि वास्तु विहार की 106वीं एवं 107वीं परियोजना है. कंपनी जल्द ही नये प्रोजेक्ट की भी शुरुआत करेगी. वास्तु विहार पूर्वी भारत के नौ राज्यों और 58 शहरों में है. हाजीपुर में वास्तु विहार की पहली परियोजना दिग्घी औद्योगिक क्षेत्र, दूसरी जेठुई औद्योगिक क्षेत्र, तीसरी कुंआरी, हिलालपुर चौक एवं चौथी हिलालपुर चौक से आगे पहले से ही चल रही है. मौके पर सीएमडी विनय तिवारी, एइडी हरिशंकर उपाध्याय, अजय राय, अमित, जितेंद्र, असगर अली आदि उपस्थित थे.