पहले किया प्यार, अब युवक शादी से कर रहा इनकार
– महिला थाने में खगौल की युवती ने प्रेमी के खिलाफ दर्ज करवाया मामलासंवाददाता, पटनापिछले सात साल से वह मुझसे प्यार करता था. उसने शादी का वादा भी किया था. उसने मेरे साथ संबंध भी बनाये थे, लेकिन अब शादी से इनकार कर रहा है. महिला थाने में अपनी शिकायत करने पहुंची युवती ने प्रेमी […]
– महिला थाने में खगौल की युवती ने प्रेमी के खिलाफ दर्ज करवाया मामलासंवाददाता, पटनापिछले सात साल से वह मुझसे प्यार करता था. उसने शादी का वादा भी किया था. उसने मेरे साथ संबंध भी बनाये थे, लेकिन अब शादी से इनकार कर रहा है. महिला थाने में अपनी शिकायत करने पहुंची युवती ने प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. खगौल की रहनेवाली युवती को स्कूल के समय से ही एक लड़के के साथ प्यार हो गया था. एक जाति के होने के कारण शादी में किसी तरह का अड़चन नहीं था, लेकिन जब शादी की बात आयी तो लड़के ने इनकार कर दिया. वहीं महिला थाने से मिली जानकारी के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया हैं और इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. बुधवार को लड़की की मेडिकल जांच करायी जायेगी. इससे पहले युवती की काउंसेलिंग कर और भी बातों की जानकारी ली जा रही है. वहीं लड़के की खोजबीन की जा रही हैं. लड़का बेऊर का रहनेवाला है.