समाज को अलग संदेश देता है ‘गोपी ए स्मार्ट फूल’

इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में हुआ ‘गोपी एक स्मार्ट फूल’ का चयन20, 21 फरवरी को कोच्चि में होगा फेस्टिवल का आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटनाएक ऐसा युवक जिसके पास कोई काम नहीं है. लोग भी इसे नकारा और बेवकूफ समझते हैं. अपनी बेवकूफी के कारण वह बार बार मुसीबत में पड़ जाता है. इसके बाद वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 9:03 PM

इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में हुआ ‘गोपी एक स्मार्ट फूल’ का चयन20, 21 फरवरी को कोच्चि में होगा फेस्टिवल का आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटनाएक ऐसा युवक जिसके पास कोई काम नहीं है. लोग भी इसे नकारा और बेवकूफ समझते हैं. अपनी बेवकूफी के कारण वह बार बार मुसीबत में पड़ जाता है. इसके बाद वह गोपी ज्ञान नाम की किताब निकालता है और उस समस्या का हल खोजता है. किसी भी चीज को देखने का उसका अपना नजरिया है. अपनी बेवकूफी भरी हरकतों से वो समाज को एक नये नजरिये से सोचने पर मजबूर कर देता है. ये सारे युवा रंगकर्मी पटना के ही हैं. इस कैरेक्टर को करने वाले कलाकार विक्रांत चौहान ने बताया कि अभी उनके ग्रुप ‘फोटोग्राफिया’ ने तीन फिल्में बनायी हैं. फिल्म के डायरेक्टर शिव कुमार हैं. फिल्म को वीएफएक्स तकनीक पर बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version