नक्सली मिस कॉलवा गिरफ्तार

हत्या, अपहरण व रंगदारी के मामले हैं दर्ज छौड़ाही/चेरियाबरियारपुर. काबर क्षेत्र में एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देनेवाला हार्डकोर नक्सली राम सुगन महतो उर्फ मिस कॉलवा आखिरकार गिरफ्तार हो गया. छौड़ाही के सहायक थानाध्यक्ष राजरतन ने मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना पाकर उसे थाने के नारायण पीपड़ गांव से पकड़ लिया. आपराधिक घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 10:03 PM

हत्या, अपहरण व रंगदारी के मामले हैं दर्ज छौड़ाही/चेरियाबरियारपुर. काबर क्षेत्र में एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देनेवाला हार्डकोर नक्सली राम सुगन महतो उर्फ मिस कॉलवा आखिरकार गिरफ्तार हो गया. छौड़ाही के सहायक थानाध्यक्ष राजरतन ने मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना पाकर उसे थाने के नारायण पीपड़ गांव से पकड़ लिया. आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं आनेवाले मिस कॉलवा के खिलाफ छौड़ाही थाना क्षेत्र में दो हत्या व रंगदारी के लिए आगजनी करने के अलावा खोदाबंदपुर थाने में हत्या की नीयत से अपहरण करने के मामले दर्ज हैं. चेरियाबरियारपुर थाने के अर्जुन टोल निवासी योगेंद्र महतो का पुत्र रामसगुन महतो उर्फ मिस कॉलवा का हार्डकोर नक्सली लक्ष्मण सहनी गिरोह का सदस्य होना बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष राजरतन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर गुआवरी रोड में ट्रैक्टर चालक चेरियाबरियारपुर थाने के मेहदा शाहपुर निवासी अशोक यादव की गोली मार कर हत्या करने एवं गुआवारी में ही डेरा पर सोये किसान राजेंद्र महतो की गोली मार कर हत्या करने के मामले दर्ज हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मिस कॉलवा नक्सली संगठन के लिए काम करता है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version