माइक्रोसॉफ्ट ने दो मोबाइल फोन किए लांच-विज्ञापन
पटना. माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया के दो नये मोबाइल फोन लांच किये. लूमिया 532 की कीमत 6,499 रुपये एवं लूमिया 435 की कीमत 5,999 रुपये होगी. दोनों फोन 20 फरवरी से बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध होगा. कंपनी के निदेशक (पूर्व) किसलय कुमार ने कहा कि दोनों फोन लेने वाले ग्राहकों को एयरटेल सब्सक्रिप्शंस के […]
पटना. माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया के दो नये मोबाइल फोन लांच किये. लूमिया 532 की कीमत 6,499 रुपये एवं लूमिया 435 की कीमत 5,999 रुपये होगी. दोनों फोन 20 फरवरी से बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध होगा. कंपनी के निदेशक (पूर्व) किसलय कुमार ने कहा कि दोनों फोन लेने वाले ग्राहकों को एयरटेल सब्सक्रिप्शंस के साथ दो माह तक हर महीने 500 एमबी इंटरनेट पैक मुफ्त मिलेगा. इस पर विंडोज फोन रेडबस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक एप के जरिये टिकट बुक कराने पर छह सिंगल ट्रिप्स पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं. यह फोन ब्राइट ग्रीन, ब्राइट ऑरेंज, व्हाइट और ब्लैक रंग में उपलब्ध है. इसमें दो सिम लगाने की सुविधा है.