19 को पूर्व सीएम नीतीश कुमार का भोज
संवाददाता, पटनावर्तमान राजनीतिक हलचल में एक बड़ा आयाम देखने को मिल रहा है, जदयू विधायकों या एमएलसी की तरफ से दिया जाने वाला रात्रि भोज. रूक-रूक कर कई दिनों से चल रहे ‘भोज’ के इस सिलसिले का अंत गुरुवार यानी 19 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिये भोज से होने जा रहा है. […]
संवाददाता, पटनावर्तमान राजनीतिक हलचल में एक बड़ा आयाम देखने को मिल रहा है, जदयू विधायकों या एमएलसी की तरफ से दिया जाने वाला रात्रि भोज. रूक-रूक कर कई दिनों से चल रहे ‘भोज’ के इस सिलसिले का अंत गुरुवार यानी 19 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिये भोज से होने जा रहा है. 7 सर्कुलर रोड स्थिति उनके आवास पर आयोजित होने वाला यह भोज कई मायने में बेहद खास होगा. 20 फरवरी को विधान मंडल का सत्र शुरू होने जा रहा है और इसी दिन तय होगा कि बिहार का सीएम कौन होगा? जदयू के दो खेमे नीतीश और मांझी में बंटने के कारण राजनीतिक उठा-पटक का अंत सीएम के चुनाव के साथ हो जायेगा. इन बातों के मद्देनजर पूर्व सीएम यह भोज बेहद खास होगा. इसमें अपने विधायकों की एकजुटता की कसौटी पर अंतिम बार परख की जायेगी. क्योंकि इसके बाद 20 को फाइनल राउंड होना है. फाइनल मैच के पहले इसे ‘वार्म-अप सेशन’ कहा जा सकता है. इस भोज में तमाम राजनीति दांव-पेंच की जोर आजमाइश चरम पर होगी.