पटना कॉलेज में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन 30-31 मई को
पटना. पटना कॉलेज में 30-31 मई को पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. कई मशहूर हस्तियां कॉलेज के छात्र रहे हैं, ऐसे सभी छात्रों को इसके लिए निमंत्रण भेजा जायेगा. प्राचार्य प्रो एनके चौधरी ने कहा कि मौके पर एक ग्लोबल समिट होगा. सिर्फ देश से ही नहीं विदेश में […]
पटना. पटना कॉलेज में 30-31 मई को पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. कई मशहूर हस्तियां कॉलेज के छात्र रहे हैं, ऐसे सभी छात्रों को इसके लिए निमंत्रण भेजा जायेगा. प्राचार्य प्रो एनके चौधरी ने कहा कि मौके पर एक ग्लोबल समिट होगा. सिर्फ देश से ही नहीं विदेश में रह रहे छात्रों को भी बुलाया जायेगा. दो दिनों तक विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और गेट-टू-गेदर होगा. इसकी सूचना वेबसाइट के माध्यम से दी जायेगी. वहीं जहां संभव होगा, पर्सनल लेवल पर भी इंविटेशन दिये जायेंगे.