सीएम के नाती व दामाद के साथ मारपीट
नाती का सिर फूटापुत्र की पिटाई पर बीच-बचाव करने गये थे सीएम के दामादशराब माफियाओं ने किया हमलाकाको (जहानाबाद). भेलावर ओपी क्षेत्र के रानीपुर गांव में सीएम जीतन राम मांझी के नाती अमित मांझी पर जानलेवा हमला हुआ. घटना मंगलवार की देर रात उस वक्त हुई, जब सीएम का नाती अपने गांव रानीपुर में एक […]
नाती का सिर फूटापुत्र की पिटाई पर बीच-बचाव करने गये थे सीएम के दामादशराब माफियाओं ने किया हमलाकाको (जहानाबाद). भेलावर ओपी क्षेत्र के रानीपुर गांव में सीएम जीतन राम मांझी के नाती अमित मांझी पर जानलेवा हमला हुआ. घटना मंगलवार की देर रात उस वक्त हुई, जब सीएम का नाती अपने गांव रानीपुर में एक गुमटीनुमा अवैध शराब कारोबारियों की दुकान पर खड़ा थे. उसी वक्त अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान पर निकली भेलावर ओपी की पुलिस वहां पहुंच गयी. पुलिस को आते देख अवैध कारोबारी उस वक्त वहां से भाग निकले. तहकीकात के बाद पुलिस की गाड़ी जैसे ही वहां से निकली, तभी इन दबंगों ने सीएम के नाती पर शक जताते हुए हमला कर दिया. हमलावरों का आरोप था कि इसी के इशारे पर पुलिस दल यहां पर छापेमारी करने पहुंची थी, जबकि ऐसा कुछ नहीं था. इसी क्रम में अपने पुत्र का बीच-बचाव करने सीएम के दामाद पहुंचे, उनके साथ भी हमलावरों ने मारपीट की. इस हमले में सीएम के नाती का सिर फूट गया. दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.