25 से चार दिनों तक बैंकों में रहेगी हड़ताल

पटना: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) द्वारा आहूत चार दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल 25 फरवरी से होने वाली है. यह हड़ताल 28 फरवरी तक होगी. 29 फरवरी को रविवार है. ऐसे में बैंकिंग काम पांच दिन प्रभावित होगा. इतना ही नहीं, बात नहीं बनी, तो 16 मार्च से बैंक अधिकारी व कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 7:15 AM
पटना: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) द्वारा आहूत चार दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल 25 फरवरी से होने वाली है. यह हड़ताल 28 फरवरी तक होगी. 29 फरवरी को रविवार है. ऐसे में बैंकिंग काम पांच दिन प्रभावित होगा. इतना ही नहीं, बात नहीं बनी, तो 16 मार्च से बैंक अधिकारी व कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. इस बैंक हड़ताल में 10 लाख से ज्यादा अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे. अकेले बिहार में लगभग 48,000 अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहेंगे. इस दौरान बैंकों में काम-काज पूरी तरह ठप रहेगी. हड़ताल में नौ संगठन संयुक्त रूप से एआइबीइए, एआइबीओसी, एनसीबीइ, एआइबीओए, बेफी, आइएनबीइएफ, आइएनबीओसी, एनओबीडब्ल्यू, एनओबीओ शामिल हो रहे हैं.

कारपोरेशन बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के नेता संजय तिवारी व ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ कुमार अरविंद ने बताया कि सम्मानजनक वेतन समझौता नहीं होने पर हड़ताल होगी. आइबीए वेतन समझौते पर 13 प्रतिशत देने को तैयार है.

20 फरवरी को एक बार फिर यूएफबीयू और इंडियन बैंक यूनियंस के बीच बैठक होगी. बैठक में सहमति नहीं बनने की स्थिति में हड़ताल होनी तय है.

Next Article

Exit mobile version