मांझी ने सभी कार्यक्रम किये रद्द, दिन भर करते रहे मंत्रणा
पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को नयी दिल्ली से मंगलवार की सुबह लौटे. हवाइ अड्डे पर उनके समर्थक बड़ी संख्या में नहीं दिखे. हालांकि, जितने लोग थे, वे नारेजाबी करके अपनी उपस्थिति अधिक-से-अधिक संख्या में दर्ज कराने में जुटे थे. सीएम गाड़ी से सीधे अपने आवास एक अणो मार्ग के लिए प्रस्थान कर गये. एयरपोर्ट […]
पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को नयी दिल्ली से मंगलवार की सुबह लौटे. हवाइ अड्डे पर उनके समर्थक बड़ी संख्या में नहीं दिखे. हालांकि, जितने लोग थे, वे नारेजाबी करके अपनी उपस्थिति अधिक-से-अधिक संख्या में दर्ज कराने में जुटे थे. सीएम गाड़ी से सीधे अपने आवास एक अणो मार्ग के लिए प्रस्थान कर गये.
एयरपोर्ट से निकलने के दौरान कार के अंदर से ही उपस्थित लोगों का अभिवादन किया. सीएम के मंगलवार को तीन कार्यक्रम थे. दो शहर में और एक खगड़िया के अलौली में, लेकिन तीनों कार्यक्रम रद्द कर दिये गये. कार्यक्रम रद्द होने की वजह सीएम के दिल्ली से आने में देरी होना बताया जा रहा है. परंतु खगड़िया का कार्यक्रम रद्द होने का कारण लॉ एंड ऑर्डर की समस्या बतायी जा रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर किसी ने पुष्टि नहीं की है.
सीएम जीतन राम मांझी ने दिनभर अपने आवास पर ही लोगों से मुलाकात की. जानकार बताते हैं कि उन्होंने अपने खेमे के मंत्रियों और विधायकों के अलावा अन्य करीबियों के साथ आगामी रणनीति पर मंथन किया. वर्तमान राजनीतिक उठा-पटक में क्या राजनीतिक परिदृश्य तैयार होता और इस हवा को अपने पक्ष में मजबूती से कैसे बनाये रखा जाये, ऐसी तमाम अहम बातों के इर्द-गिर्द मंथन का चक्र घूमता रहा. कुछ सूत्रों ने इसी तरह की बातें बतायीं. पूर्व राज्यसभा सदस्य साबिर अली समेत कुछ अन्य भी सीएम से मिलने पहुंचे. इस बीच सीएम ने कुछ संबंधित अधिकारियों को भी बुला कर फाइलों पर चर्चा की.