नरेंद्र सिंह को मिली जान से मारने की धमकी
पूरे परिवार का कर दें कत्लेआम, दलित की करते रहेंगे मदद : नरेंद्र सिंहसंवाददाता, पटना कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह को बुधवार की सुबह जान से मारने की धमकी दी. नरेंद्र सिंह ने बताया कि धमकी देने वाला कोई….चौधरी था. थाना में सनहा दर्ज करने के बाद वे मोबाइल नंबर जारी करेंगे. अपने आवास पर प्रेस […]
पूरे परिवार का कर दें कत्लेआम, दलित की करते रहेंगे मदद : नरेंद्र सिंहसंवाददाता, पटना कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह को बुधवार की सुबह जान से मारने की धमकी दी. नरेंद्र सिंह ने बताया कि धमकी देने वाला कोई….चौधरी था. थाना में सनहा दर्ज करने के बाद वे मोबाइल नंबर जारी करेंगे. अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सुबह 8.47 बजे फोन आया था. उस समय वे मुख्यमंत्री के पास बैठे थे. फोन करनेवाले ने चेतावनी भरे लफ्ज में कहा कि आप जो कर रहे हैं, वह बंद कर दें. नीतीश कुमार का जो विरोध कर रहे हैं और जीतन राम मांझी का समर्थन कर रहे हैं, उसे तत्काल बंद कर दें नहीं तो 24 घंटे में अंजाम भुगतने को तैयार रहें. उन्होंने बताया कि धमकी देनेवाले की बातों को उन्होंने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भी सुनाया. धमकी देने वाले का कहना था कि उसे पूरे बिहार में चौधरी के नाम से जाना जाता है. कृषि मंत्री ने कहा कि जिस स्तर पर आज की राजनीति पहुंच गयी है कि उसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. वह इस तरह की धमकी से डरनेवाले नहीं हैं. वह जात-धर्म नहीं मानते हैं, लेकिन जब कमजोर पर अत्याचार होता है, तो उनका क्षत्रिय धर्म जाग जाता है और वे कमजोरों पर अत्याचार होते नहीं देख सकते. उनके पूरे परिवार को कत्लेआम करना चाहे तो भी वे एक दलित की मदद करते रहेंगे.