महादलितों का मोह भंग होने से नीतीश सदमे मंे : नंद किशोर
कभी राज्यपाल पर, तो कभी भाजपा पर और कभी महादलित सीएम पर वार कर रहे हैं नीतीश संवाददाता, पटना विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी को अपमानित कर खुद सीएम बनने के चक्कर में नीतीश कुमार ने दलितों-महादलितों का भरोसा तोड़ दिया है. दलित-महा दलित खुद को ठगा […]
कभी राज्यपाल पर, तो कभी भाजपा पर और कभी महादलित सीएम पर वार कर रहे हैं नीतीश संवाददाता, पटना विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी को अपमानित कर खुद सीएम बनने के चक्कर में नीतीश कुमार ने दलितों-महादलितों का भरोसा तोड़ दिया है. दलित-महा दलित खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. दलित-महा दलितों का नीतीश कुमार से पूरी तरह मोह भंग हो चुका है. नीतीश कुमार ने अपनी तरफ से सब कुछ सेट कर रखा था. विधानसभा सचिवालय, विधान सभा अध्यक्ष, जदयू के राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष, मांझी कैबिनेट के मंत्री और जदयू के प्रदेश प्रवक्ताओं को उन्होंने संदेश दे रखा था. पहले भी वे इस तरह के करतब दिखाने में कामयाब रहे हैं. इस बार उन्हीं के बनाये सीएम ने उन्हें यह सबक सीखा दिया कि लोकतंत्र संवैधानिक प्रक्रियाओं के तहत चलता है. सदमे ने नीतीश कुमार को इस हाल में पहुंचा दिया है कि वे चारों ओर तीर चला रहे हैं. कभी राज्यपाल पर, तो कभी भाजपा पर और कभी महा दलित सीएम पर वार कर रहे हैं. पब