छात्र समागम का हुआ विस्तार
पटनासायंस कॉलेज में बुधवार को संगठन विस्तार को लेकर छात्र समागम की बैठक हुई. बैठक का नेतृत्व मनीष यादव ने किया. इस बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए पीयू अध्यक्ष अनुप्रिया ने पूजा कुमारी को मगध महिला, प्रशांत पटेल को बीएन कॉलेज, सचिन गुप्ता को पटना कॉलेज, लव कुश को सायंस कॉलेज, मनीष कुमार […]
पटनासायंस कॉलेज में बुधवार को संगठन विस्तार को लेकर छात्र समागम की बैठक हुई. बैठक का नेतृत्व मनीष यादव ने किया. इस बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए पीयू अध्यक्ष अनुप्रिया ने पूजा कुमारी को मगध महिला, प्रशांत पटेल को बीएन कॉलेज, सचिन गुप्ता को पटना कॉलेज, लव कुश को सायंस कॉलेज, मनीष कुमार को पटना ट्रेनिंग कॉलेज, विकास कुमार सिंह को दरभंगा हाउस, सौरभ कुमार, गुड्डू पटेल, बबली यादव को पीयू उपाध्यक्ष, हिमांशु को पीयू महासचिव बनाया गया है. वहीं मनीष यादव ने कहा छात्रा समागम व्यापक स्तर पर सदस्या अभियान चलायेगा. मनीष यादव एक नंबर(8083262370 ) जारी करते हुए कहा कि जिन स्टूडेंट्स को छात्र समागम का सदस्य बनना हो वह इस नंबर पर संपर्क कर सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. इसके साथ कोई समस्या होतो वह इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.