वीडियो फुटेज के आधार पर तीन लोगों से पूछताछ

-प्रभात फॉलोअप—– संतोष हत्याकांड–संवाददाता, पटना राजापुर पुल के पास दिनदहाड़े की गयी संतोष कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, फिर उन्हें छोड़ दिया गया. अनुसंधान में आवश्यकता पड़ने पर उन्हें थाने आने की हिदायत दी गयी है. दरअसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 10:04 PM

-प्रभात फॉलोअप—– संतोष हत्याकांड–संवाददाता, पटना राजापुर पुल के पास दिनदहाड़े की गयी संतोष कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, फिर उन्हें छोड़ दिया गया. अनुसंधान में आवश्यकता पड़ने पर उन्हें थाने आने की हिदायत दी गयी है. दरअसल घटनास्थल पर लगी बैंक ऑफ इंडिया तथा आइसीआइसीआइ की एटीएम से सीसीटीवी का वीडियो फुटेज पुलिस ने निकाला, जिसके आधार पर उक्त तीनों की शिनाख्त की गयी थी. पुलिस अब यह पड़ताल कर रही है कि हत्यारे बाहर से आये थे या फिर लोकल ही थे. फिलहाल घटना के तीनों नामजद आरोपित गिरी सिंह, गुड्डू सिंह व दुर्गेश पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस अन्य गैंग को टारगेट पर रख कर जांच कर रही है. उनके हुलिया का मिलान भी कराया जा रहा है. मालूम हो कि घटना 12 फरवरी को हुई थी.

Next Article

Exit mobile version